9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू भंडारण की सूचना पर अंचल कर्मियों ने की जांच, सीओ को सौंपी रिपोर्ट

बालू भंडारण की सूचना पर अंचल कर्मियों ने की जांच, सीओ को सौंपी रिपोर्ट

बारियातू़ प्रखंड के साल्वे पंचायत मुखिया राजीव भगत ने सोमवार को जबरा गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नदी किनारे वन भूमि पर अवैध रूप से बालू का भंडारण देख कड़ी नाराजगी जतायी. मुखिया ने बताया कि वे गांव में जंगली हाथी द्वारा तीन मजदूर के घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने गये थे. जबरा नदी के समीप पुल निर्माण कार्य के दौरान बड़े पैमाने पर बालू का भंडारण किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुल निर्माण कर रहे संवेदक द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से नदी से बालू का उत्खनन किया गया है. बड़े वाहनों से इसे अन्य जगहों पर भेजा भी जा रहा है. जबकि फिलहाल बालू उत्खनन पर रोक है. उन्होंने बताया कि यहां से प्रतिदिन करीब सौ से अधिक ट्रैक्टर बालू की तस्करी की जा रही है. सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो प्रखंड स्तर पर गठित टास्क फोर्स की निष्क्रियता के कारण तस्कर बेखौफ है. जबरा नदी, गड़गोमा नदी, करमा नदी, मनातू नदी, डुबकुलवा नदी, मानत नदी, बरछियां नदी, गोनिया नदी समेत अन्य नदियों से बालू उठाव जारी है. कर्मचारी व अमीन ने की जांच, भंडारण के कागजात मांगे गये इस मामले की जानकारी के बाद सीओ कोकिला कुमारी ने तत्काल हल्का कर्मचारी राजू राम व अंचल अमीन संजय यादव को मामले की जानकारी व जांच का निर्देश दिया. सीओ के निर्देश पर उक्त कर्मी जबरा नदी के किनारे पहुंचे. यहां बालू भंडारण का जायजा लिया. कहा कि बड़ी मात्रा में बालू भंडारण है. रिपोर्ट सीओ को सौंपी जायेगी. इस संबंध में सीओ ने बताया कि अवैध बालू भंडारण संबंधी कागजात मांगे गये हैं. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी. स्पष्ट कहा कि अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जायेगा. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel