बरवाडीह. रामनवमी पर्व को लेकर प्रखंड के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहाड़ी हनुमान मंदिर समेत प्रखंड के अन्य मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है. पूरे मंदिर परिसर को महावीर झंडाें से सजाया गया है. मंदिर के पुजारी मृत्युंजय मिश्रा के सानिध्य में लोगों ने पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर में अखंड कीर्तन पाठ का आयोजन हुआ. इस बीच विधायक रामचंद्र सिंह भी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके अलावा बाजार स्थित पंचमुखी मंदिर, बस स्टैंड आदि शक्ति हनुमान मंदिर, खुरा काली मंदिर, छिपादोहर शिव मंदिर, पुरानी बस्ती समेत अन्य मंदिरों में लोगों ने पूजा-अर्चना की. मौके पर अनिल कुमार द्विवेदी, सुधा दुबे, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अजय चंद्रवंशी, रंजीत कुमार राजू, पंकज गुप्ता, दीपू तिवारी, अजय कुमार सिंह, निरंजन सिंह, आरएन यादव, संतोष चंद्रा, पंडित गिरधारी मिश्रा व असर्फी यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है