11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों के लिए एनईपी 2020 व एनसीएफ 2023 पर कार्यशाला संपन्न

स्थानीय ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल परिसर में नई शिक्षा नीति 2020 व राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) 2023 के प्रावधान को लेकर शिक्षकों के लिए एक दिनी प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गयी

प्रतनिधि

चंदवा. स्थानीय ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल परिसर में नई शिक्षा नीति 2020 व राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) 2023 के प्रावधान को लेकर शिक्षकों के लिए एक दिनी प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका आयोजन रचना सागर पब्लिकेशन के बैनर तले किया गया था. दिल्ली से आये शिक्षाविद् कमल कांडपाल ने बतौर प्रशिक्षक शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों की जानकारी दी. कार्यशाला के दौरान एनईपी 2020 व एनसीएफ 2023 के प्रमुख उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की गई. इसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता, व्यावहारिक ज्ञान, गतिविधि आधारित व विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण पद्धति को अपनाने पर जोर दिया गया. इसके अलावे शिक्षकों को कक्षा में नवाचार, मूल्यांकन की नई पद्धतियों व सीखने को रोचक बनाने के उपाय भी बताये गये. प्रधानाचार्य हिमांशु सिंह ने कार्यशाला को लाभकारी बताया. कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से शिक्षक नई शिक्षा नीति के हिसाब से खुद को बदल सकेंगे. इसका लाभ विद्यार्थियों को भी मिलेगा. विद्यालय की निदेशिका कादंबरी सिंह ने भी प्रशिक्षण को बेहतर बताया. शिक्षकों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाने की बात कही. मौके पर स्कूल के शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel