18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों की लंबी उम्र की कामना संग महिलाओं ने किया जिउतिया व्रत

बच्चों की लंबी उम्र की कामना संग महिलाओं ने किया जिउतिया व्रत

लातेहार ़ जिले में जिउतिया पर्व पर महिलाओं ने बच्चों के चिरंजीवी और सुखद जीवन की कामना की. इस पर्व के दौरान महिलाओं ने निर्जला उपवास रखा. रविवार अहले सुबह से व्रती माताओं ने सरगही कर 24 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया और पूजा-अर्चना कर जिउतिया व्रत कथा का श्रवण किया. जिला मुख्यालय के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, गुरुद्वारा रोड़, श्री राधा कृष्ण मंदिर, जुबली चौक रोड पर अवस्थित संकट मोचन मंदिर समेत कई स्थानों पर जिउतिया का अनुष्ठान हुआ. विभिन्न मंदिरों मे अलग-अलग पुजारियों ने पूजा संपन्न कराया. पूजा के बाद पुजारियों ने कथा में महाभारत काल से इस पर्व के जुड़ाव की जानकारी दी. कथा के अनुसार जब अश्वथामा ने पांडवों के सोते हुए सभी पुत्रो और अभिमन्यु के अजन्मे पुत्र को मार दिया था. उस समय भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन के पोते को गर्भ में ही जीवित कर दिया. इसी वजह से अर्जुन के इस पोते का नाम जीवित्पुत्रिका पड़ा. मान्यता के अनुसार यही कारण है कि माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए यह व्रत करती हैं. महंगे हुए सब्जियों के दाम : जिउतिया पर्व के पारण में महिलाएं कई तरह के पकवान बना कर दूसरे दिन पारण करतीं हैं. जिउतिया को लेकर बाजार में काफी भीड़ रही. सब्जियों के दामो में काफी तेजी रही. लौकी 40 रुपये प्रति किलो, कंदा 40, फूलगोभी 50, सतपुतिया झिंगी 60 रुपये, नौनिया का साग 500 रुपये प्रतिकिलो, भिंडी 50, मडुआ का आटा 80 रुपये प्रतिकिलो, मूली 40, ओल 60 रुपये प्रति किलो बिका. परेशान रही व्रती : जिला मुख्यालय में व्रत करने वाली महिलाएं दिन भर उमस भरी गर्मी से परेशान रही. विद्युत विभाग शहर के कई गली-मुहल्लों में बिजली के तार से सटे पेड़-पौधों को काटने के लिए सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी थी. जिससे पूरे दिन व्रतियों समेत अन्य लोगों को गर्मी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, पानी के लिए भी लोग परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel