26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को सशक्त व सबल बनने की जरूरत है: डा शोभा रानी

जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर में आठ दिवसीय झारखंड स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया

आठ दिवसीय झारखंड स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ तसवीर-3 लेट-1 अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करते श्री अग्रवाल लातेहार. जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर में आठ दिवसीय झारखंड स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया. मौके पर विश्व हिंदू परिषद की दुर्गावाहिनी की क्षेत्र संयोजिका डॉ शोभा रानी सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त व सबल बनने की जरूरत है. आगे कहा कि महिलाओं को आत्मरक्षा व सेल्फ डिफेंस के उपाय आने चाहिए. वर्तमान समय में महिला व युवतियों के लिए यह जरूरी है. उन्होंने कहा कि दुर्गावाहिनी की दुर्गाओं में दुर्गा का सभी स्वरूप होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा है. जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, उन्हें आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना और हिंदू धर्म की रक्षा करना है. यह संगठन हिंदू एकजुटता स्थापित करने, सामाजिक सेवा प्रदान करने और मुश्किल समय में हिंदू परिवारों की मदद करने का भी प्रयास करता है. इस आठ दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण में महिलाओं को सशक्त व सबल बनाने व आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी दी गयी. उन्होने कहा कि आज के समाज में धर्मांतरण काफी बढ़ गया है. लव जेहाद के नाम पर हिंदू युवतियों को फंसाया जा रहा है और बाद में उन्हें यातनाएं दी जा रही है. इससे बचने के उपाय बताये गये. शिविर में दुर्गा वाहिनी की दर्जनों युवतियों ने भाग लिया. उन्हें आत्मरक्षा, शारीरिक प्रशिक्षण, योग, धर्मशिक्षा व सांस्कृतिक चेतना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों द्वारा स्वयंसेविकाओं को लाठी, दंड संचालन, समूह अनुशासन आदि की शिक्षा दी गई. मौके पर झारखंड प्रांत मातृशक्ति प्रमुख दीपारानी कुंज, झारखंड प्रांत मंत्री मिथेश्वर मिश्र, झारखंड प्रांत मातृशक्ति सह प्रमुख सुषमा सुमन, झारखंड प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, झारखंड प्रांत मिलन सह प्रमुख कुमार, विभाग संगठन मंत्री पलामू विजय यादव, जिला संरक्षक रामनाथ अग्रवाल, विहिप जिला अध्यक्ष श्याम अग्रवाल व जिला मंत्री संजय तिवारी, कंचन कुमारी, कुमारी जया, कुमारी सुधा आदि मौजूद थीं. इसके पूर्व कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel