18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत

वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत

बालूमाथ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बसिया गांव में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान सुनीता देवी (40 वर्ष) पति सुरेंद्र उरांव के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि सुनीता देवी अपने खेत में घास निकाल रही थी. इसी बीच अचानक वज्रपात हुआ. सुनीता वज्रपात की चपेट में आ गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण व परिजन तत्काल उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां चिकित्सक डॉ अलीशा टोप्पो ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया था. ज्ञात हो कि सुनीता देवी बसिया पंचायत के पूर्व मुखिया सुमन देवी की गोतनी थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नाबालिगों के बाइक चलाने पर रोक लगाने की मांग

चंदवा़ विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज ने पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर नाबालिगों को बाइक चलाने पर रोक लगाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि इन दिनों देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे बाइक से विद्यालय आ-जा रहे हैं. इससे आये दिन दुर्घटना हो रही है. चंदवा से दो राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं. इन सड़कों पर भारी वाहनों का आवागमन रहता है. ऐसे में नाबालिगों का वाहन चलाना हमेशा खतरनाक रहता है. यह दुर्घटना को न्योता देता है. ज्ञापन में नाबालिग बच्चों के बाइक परिचालन पर रोक लगाने, विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel