13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने स्टेडियम निर्माण कार्य बंद कराया

ग्रामीणों ने स्टेडियम निर्माण कार्य बंद कराया

बरवाडीह़ प्रखंड के गढ़वाटांड़ मैदान में स्टेडियम निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पहुंचकर काम को जबरन बंद करा दिया और ठेकेदार सहित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जतायी. ग्रामीणों का आरोप है कि स्टेडियम का निर्माण बिना जनसहमति और पारदर्शिता से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शिक्षण व धार्मिक संस्थान के साथ छेड़छाड़ नहीं करे. स्टेडियम निर्माण के लिए चयनित स्थल उपयुक्त नहीं है और इससे स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीणों की मांग है कि स्टेडियम निर्माण होने के कारण लोगों के आने-जाने के कई रास्ते बंद हो गये हैं. जिससे आवागमन बाधित हो रहा है. प्रभावित महिलाओं की मांग है कि प्रशासन पहले वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था करे, तभी निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाये. ग्रामीणों ने कहा कि मैदान परिसर में स्थित सरकारी स्कूल भवन और दुर्गा मंडप को भी स्टेडियम की सीमा में शामिल कर लिया गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और धार्मिक गतिविधियां प्रभावित होंगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार प्रशासन को आपत्ति दर्ज करायी गयी. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. मौके पर वार्ड सदस्य गीता सिंह, श्यामली शर्मा, शोभा देवी, रिंकी देवी, सीमा देवी, जूही बीबी, रेखा देवी, मालती देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel