बेतला. बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत के लोग, सड़क, पानी, रोजगार व बिजली की समस्याओं से जूझ रहे हैं. करीब पांच हजार की आबादीवाले इस पंचायत में विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है. सरईडीह से अलग होकर बने केचकी पंचायत की में सबसे अधिक परेशानी सड़क की है. सड़क नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. वहीं सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण किसान सिर्फ बरसात पर ही निर्भर हैं. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा. पंचायत के केचकी, कंचनपुर, सरईडीह, हड़पड़वा सहित कई गांवों के लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. ग्रामीणों के अनुसार सरईडीह के भुइयां टोला, केचकी के पेट्रोल पंप के पास से महुरामटोला तक सड़क, रेलवे स्टेशन तक की सड़क, त्रिवेणी चौक से कचनपुर तक की सड़क, सरईडीह गांव में मस्जिद तक की सड़क नहीं होने से लोग परेशान हैं. बरसात में लोग मस्जिद तक नमाज पढ़ने नहीं पहुंच पाते हैं.
20 वर्षों से अधूरा है आंगनबाड़ी केंद्र: केचकी पंचायत के सरईडीह गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन 20 वर्षों से अधूरा है. अब यह भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. सरईडीह का आंगनबाड़ी केंद्र सेविका के घर में संचालित हो रहा है. इसे लेकर ग्रामीण भी नाराज हैं. केचकी पंचायत में ही औरंगा और कोयल नदी का संगम स्थल है. राज्य का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केचकी संगम स्थल है. यहां प्रत्येक वर्ष लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन यहां के लोग बदहाल हैं. केचकी स्टेशन भी बदहाल है.क्या कहते हैं ग्रामीण:
जिबोध सिंह:
केचकी पंचायत के कंचनपुर निवासी जिबोध सिंह ने कहा कि सिंचाई की व्यवस्था होने से यह इलाका खुशहाल हो सकता है. सरकार इस पंचायत में पानी की व्यवस्था करें.मनोज ठाकुर:
कंचनपुर गांव के मनोज ठाकुर ने कहा कि इस पंचायत में बढ़िया दनदहा है. इसमें सालों भर पानी रहता है. मरम्मत के अभाव में टूट-फूट गया है. सरकार इस पर गंभीरता बरते.विजय सिंह:
केचकी निवासी विजय सिंह ने कहा कि पूरे पंचायत में सड़क की समस्या है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. केचकी स्टेशन पर ओवरब्रिज निर्माण जरूरी है .सदीक अंसारी
: सरईडीह के सदीक अंसारी ने कहा कि मस्जिद तक जाने की सड़क नहीं है. नमाजियों को काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में मस्जिद तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है.प्रमोद सिंह:
स्थानीय प्रमोद सिंह ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा पर काम करने की जरूरत है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेदनीनगर जाना होता है. गांव की स्थिति बदहाल है.संजय कुमार संजू:
सरईडीह गांव के संजय कुमार संजू ने कहा कि लोगों को रोजगार सरकार मुहैया कराये. इससे गांव में पलायन पर रोक लगेगी. इससे आर्थिक रूप से भी लोग मजबूत होंगे.क्या कहते हैं मुखिया:
केचकी पंचायत के मुखिया बुद्धेश्वर सिंह ने कहा कि पूरे पंचायत में सबसे बड़ी समस्या सड़क और सिंचाई को लेकर है. सड़क निर्माण पर जोर देने की जरूरत है. औरंगा और कोयल नदी के पानी को लिफ्ट कर पंचायत के गांवों में लाकर खेतों को आबाद किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है