चंदवा़ प्रखंड के सासंग और बारी पंचायत के दर्जनों लोग पूरे जिले में हाल सर्वे में हुए त्रुटि में सुधार तथा कुड़ू से उदयपुरा तक बननेवाले एनएच फोरलेन सड़क से प्रभावित रैयतों की मुआवजा त्रुटि संबंधी समस्याओं को लेकर शनिवार को चतरा सांसद कालीचरण सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की. ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि पूरे लातेहार जिले में हाल सर्वे में व्यापक स्तर पर जमीन संबंधी त्रुटियां हुई है. इसके कारण बनरहदी, हिंडालको, रजवार समेत अन्य परियोजना में अधिग्रहण की समस्या विकट बनी है. इसके कारण रैयतों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन जमीन विवाद हो रहे हैं. जमीन के रिकॉर्ड में हुई गड़बड़ियों के कारण वास्तविक रैयत अपनी जमीन से बेदखल हो रहे हैं. मुआवजा व अन्य अधिकार भी नहीं मिल रहे हैं. ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि एनएच फोरलेन सड़क निर्माण में भी अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का मुआवजा भी सही नहीं मिल रहा है. जमीन त्रुटि के कारण मुआवजे से संबंधित नोटिस उनके नाम पर न आकर अन्य व्यक्ति के नाम पर जारी कर दिया जा रहा है. इससे मारकाट की स्थिति बनती जा रही है. समय रहते इसे नहीं सुधारा गया तो काफी परेशानी बढ़ेगी. ग्रामीणों की समस्या सुन सांसद कालीचरण सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर तत्काल बात की. जमीन संबंधी त्रुटियों को सुधार कर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर सुकू उरांव, पंकज उरांव, धनराज उरांव, अनुआ उरांव, रूस्तम अंसारी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

