10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शव के साथ ग्रामीणों ने की सड़क जाम, पांच घंटे बाद हटा जाम

शव के साथ ग्रामीणों ने की सड़क जाम, पांच घंटे बाद हटा जाम

बरवाडीह़ थाना क्षेत्र के पुटूआगढ़ जंगल में दो दिन पूर्व पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को मुखिया शोभा देवी के नेतृत्व में बरवाडीह–पलामू दोनों जिला को जोड़ने वाली हुटार सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण युवक की हत्या की बात बताते हुए जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ज्ञात हाे कि दो दिन पूर्व हुटार (पलामू) गांव निवासी चंदन भुइंया का शव पुटूआगढ़ जंगल में एक पेड़ से लटकता हुआ मिला था. जाम कर रहे ग्रामीणो ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव के साथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही पलामू जिला के रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश साह तथा बरवाडीह थाना प्रभारी अनुराग कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. स्थिति को देखते हुए एसडीपीओ भरत राम जाम स्थल पर पहुंचे. बाद में स्थानीय समाजसेवी दिलीप चंद्रवंशी की पहल पर अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा. इस दौरान करीब चार से पांच घंटा तक सड़क जाम रहा. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जिसे दोपहर 12 बजे के बाद हटाया गया. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले का खुलासा समय पर नहीं हुआ तो पुनः आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel