21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री पशुधन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं ग्रामीण

जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए गव्य विकास विभाग की ओर से प्रयास जारी है.

लातेहार. जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए गव्य विकास विभाग की ओर से प्रयास जारी है. योजना के तहत मुख्यमंत्री पशुधन योजना से कई बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह योजना आर्थिक रूप से पिछड़े, असहायों, आपदाग्रस्त लोगों के लिए चलायी जा रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग को दो गाय, पांच गाय और 10 गाय के वितरण का लक्ष्य दिया गया था. इसमें 195 लाभुकों को दो गायों का लक्ष्य दिया गया. इसमें से 182 लाभुकों ने इसका लाभ उठाया. पांच गायों में 18 लक्ष्य मिला था. 16 लाभुकों ने इसका लाभ दिया जा चुका है. 10 गायों की योजना के तहत नौ का लक्ष्य सरकार की ओर से दिया गया था. इसमें पांच लाभुकों ने इस योजना का लाभ उठाया. इसके अलावा गव्य विभाग की ओर से डीप बोरिंग का लक्ष्य सरकार की ओर से दिया गया था. जिले के लिए 65 डीप बोरिंग का लक्ष्य रखा गया था. इसमें 55 लोगों ने इसका लाभ उठाया है. हाथ से चलानेवाली दो चारा कटर मशीन और दो बिजली से चलनेवाली चारा मशीन पशुपालकों को मिली है. वर्मी कम्पोस्ट के लिए 185 लक्ष्य मिला था, जिसमें सिर्फ 18 पशुपालकों ने इसका लाभ लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel