27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लैम्पस गोदाम निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप, जताया विरोध

प्रखंड अंतर्गत टोंटी पंचायत सचिवालय के समीप सहकारिता विभाग की पहल पर बन रहे लैम्प्स गोदाम में भारी अनियमितता का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है

फोटो : 14 चांद 1 : विरोध जताते स्थानीय ग्रामीण.

प्रतिनिधि

बारियातू. प्रखंड अंतर्गत टोंटी पंचायत सचिवालय के समीप सहकारिता विभाग की पहल पर बन रहे लैम्प्स गोदाम में भारी अनियमितता का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग व मानकों की अनदेखी के बाद आखिरकार बुधवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने निर्माण स्थल के समीप विरोध जताया. ग्रामीण जितेंद्र प्रसाद, राजू साव, नीलू सिंह, बिंदेश्वर प्रसाद, जितेंद्र कुमार साव, कृष्णा पांडेय, मिंकु उरांव, नरेश भगत, बिनोद मिस्त्री, चुरामन साव, सहोदरी देवी, जीरा मसोमात, कोशिला देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि 25 लाख रुपये से अधिक राशि की लागत से यह लैम्पस गोदाम बनाया जा रहा है. निर्माण में खुलेआम घटिया सामग्री का उपयोग जारी है. मिट्टी युक्त बालू, बंग्ला भट्ठा ईंट, लोकल ब्रांड के सरिया व सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. निर्माण के बाद पानी भी नहीं पटाया जा रहा है. निर्माण स्थल पर कोई सूचना पट्ट नहीं लगा है. प्राक्कलित राशि, संवेदक समेत अन्य किसी प्रकार की जानकारी यहां उपलब्ध नहीं है. यहा कार्यरत मुंशी मनमरजी कार्य करवा रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां कराये गये बोरिंग की गहराई महज 90 से सौ फीट ही है. पर्याप्त पानी भी नहीं निकल रहा है. लोगों ने प्रखंड प्रशासन व उपायुक्त से निर्माण कार्य की जांच करवाकर मानक के अनुसार कार्य करवाने की अपील की है.

क्या कहते है बीडीओ व जेई

इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार पासवान ने कहा कि उन्हें इस निर्माण कार्य की कोई जानकारी नहीं है. ना ही इस निर्माण से संबंधित जिला स्तर से उन्हें कोई सूचना मिली है. वहीं विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार पाल से इस संबंध में कई बार मोबाइल नंबर 8340580326 पर संपर्क करने कोशिश की गयी, पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel