21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विहिप व बजरंग दल ने निकाला विरोध मार्च

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की देर शाम बालूमाथ व बारियातू प्रखंड मुख्यालय में पहलगाम में हुए आतंकी घटना के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला.

बालूमाथ/बारियातू. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की देर शाम बालूमाथ व बारियातू प्रखंड मुख्यालय में पहलगाम में हुए आतंकी घटना के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला. बालूमाथ में महाबीर मंदिर से थाना चौक होते हुए वन विभाग, मुरपा मोड, न्यू बस स्टैंड होते लोग थाना चौक पहुंचे. आक्रोश मार्च में लोग तिरंगा झंडा लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद..नरेंद्र मोदी आगे बढ़ो..भारत माता की जय..जैसे नारे लगा रहे थे. बाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. विहिप के श्री रंगीला ने कहा कि आतंकवाद को समर्थन देनेवाले पाकिस्तान को मिट्टी में मिलाने की जरूरत है. मौके पर रामनाथ सिंह, रामकुमार गुप्ता, अखिलेश भोगता, लालदेव गंझू, कृष्ण यादव, पप्पू सिन्हा, त्रिवेणी साहू, प्रवीण कुमार, सागर कुमार, ओम पांडेय, गजेंद्र हिमांशु, निरंजन गुप्ता, संजय साव, महानंद सिंह, ज्योति सिन्हा, सकेंद्र साहू, विनोद साव समेत अन्य लोग मौजूद थे. उधर, बारियातू में विहिप व बजरंग दल ने फुलसू मोड़ के पास से विरोध मार्च निकाला. इस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन कुमार ने की. लोग अपने हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर चल रहे थे. मौके पर पवन प्रसाद, किशोर राम, राजन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel