बरवाडीह. नव वर्ष के आगमन को लेकर प्रखंड मुख्यालय के थाना गेट के समीप शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. उक्त अभियान मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) सुनील कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनुराग कुमार की देखरेख संचालित किया गया. इस दौरान दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गयी. वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन बीमा, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसी) सहित कई आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गयी. दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य रूप से जांचा गया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए कुल 59 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया. जिसमें 45 हजार 800 रुपये ऑनलाइन तथा 14 हजार रुपये ऑफलाइन जुर्माना शामिल है. इसके अलावा अभियान के दौरान कमर्शियल वाहनों के चालकों को वाहन में रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया गया ताकि रात्रि के समय वाहनों की दृश्यता बढ़े और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. मौके पर एमवीआई सुनील कुमार ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का पालन करें, आवश्यक दस्तावेज साथ रखें तथा हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित रूप से उपयोग करें. मौके पर कई पुलिस के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

