21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम कोयला ढुलाई भाड़े के कारण ट्रक मालिक परेशान, आंदोलन की चेतावनी

कम कोयला ढुलाई भाड़े के कारण ट्रक मालिक परेशान, आंदोलन की चेतावनी

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय के एक होटल में बुधवार को मगध-तेतरियाखांड़ कोलियरी के विस्थापित और प्रभावित ट्रक मालिकों की एक संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बालूमाथ ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने की. श्री सिन्हा ने कहा कि मगध कोलियरी से 300 किमी दूर तक कोयला ढुलाई करने पर ट्रक मालिक को तीन हजार रुपये भी नहीं बचते हैं. ट्रक भाड़ा में भारी विसंगति है. ट्रांसपोर्टर ट्रक मालिकों से अवैध रूप से अनलोडिंग, टीडीएस और पेपर खर्च के नाम पर भी कटौती कर रहे हैं. इसके अलावा भाड़ा देने में महीनों की देरी करते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रक ओनर का भाड़ा हड़पने वाले ट्रांसपोर्टरों को सेठ नहीं कहा जा सकता. यदि ट्रांसपोर्टर अपने रवैये में सुधार नहीं करते हैं तो शीघ्र ही जोरदार आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने सभी ओनरों से एकजुट रहने की अपील की और बताया कि अगली बैठक में अधिक से अधिक ट्रक मालिक जुटेंगे. इसमें सभी डीओ होल्डर व ट्रांसपोर्टर-लिफ्टर के साथ चर्चा होगी. संजय यादव ने कहा कि भाड़ा बढ़ाने की लड़ाई सीधे-सीधे पूंजीपतियों से है. ऐसे में हमें एकजुट रहना होगा. बैठक में सत्य नारायण साहू, त्रिवेणी साव, गंगेश्वर यादव, राजेश राम, राजेंद्र लाला, दामोदर साव, मो शमीम बुलेट समेत अन्य ने कहा कि रोजगार को लेकर एकता जरूरी है. सभी विस्थापित-प्रभावित गांवों के ट्रकों की सूची तैयार की जानी चाहिए, ताकि वास्तविक संख्या सामने आ सके. मौके पर मो शमीम, संजय गुप्ता, दीपू गुप्ता, अजीत कुमार, मो मुजाहिद, मो नासिर, संतोष यादव, अमन कुमार, दामोदर साव, गिरेंद्र यादव, अर्जुन कुमार, मो इरशाद, मो सिकंदर, मो जुनैद, गुड्डू गुप्ता, मुकेश कुमार, सुरेंद्र साव, गणेश यादव, मो सद्दाम, दिलमनी यादव, राजेश राम, सितामन कुमार, प्रकाश यादव, पिंटू कुमार, बुधन यादव, मनोज यादव, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार, केदार साव समेत अन्य ओनर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel