लातेहार. प्रखंड के अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा ने की. जबकि प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ मनोज कुमार तिवारी व सभी मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़ प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर इचाक के मुखिया शशि कुजूर और दीपक कुमार ने विशेष भूमिका निभायी. प्रशिक्षण में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा की भूमिका, अधिकार व जिम्मेदारियों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर शशि कुजूर ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का क्षमता निर्माण करना है ताकि वे सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें और ग्रामीण विकास को गति प्रदान कर सकें. दीपक कुमार ने पेशा कानून की महत्ता को बताते हुए ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने तथा पारंपरिक प्रथाओं, सामाजिक-आर्थिक विकास और संसाधनों पर अधिकारों की मान्यता पर बल दिया. मौके पर सभी पंचायतों के मुखिया तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

