11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक आज

ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक आज

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल प्रतीक्षा में बुधवार की सुबह ट्रक ओनर एसोसिएशन के बालूमाथ इकाई की बैठक होगी. उक्त जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में संचालित मगध व तेतरियाखांड़ कोलियरी में ट्रक भाड़ा संबंधित चर्चा की जायेगी. कहा कि मगध कोलियरी में ट्रकों का भाड़ा सबसे कम है. इसे लेकर सभी विस्थापित-प्रभावित ट्रक मालिकों के बीच भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर चर्चा होगी. बताया कि बैठक के बाद भी अगर भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर ट्रांसपोर्टर व सीसीएल के द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. उन्होंने सभी ट्रक मालिकों से बैठक में भाग लेने की अपील की है. ग्राम सभा की भूमिका, अधिकार व जिम्मेदारियों की जानकारी दी

लातेहार. प्रखंड के अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा ने की. जबकि प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ मनोज कुमार तिवारी व सभी मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़ प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर इचाक के मुखिया शशि कुजूर और दीपक कुमार ने विशेष भूमिका निभायी. प्रशिक्षण में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा की भूमिका, अधिकार व जिम्मेदारियों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर शशि कुजूर ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का क्षमता निर्माण करना है ताकि वे सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें और ग्रामीण विकास को गति प्रदान कर सकें. दीपक कुमार ने पेशा कानून की महत्ता को बताते हुए ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने तथा पारंपरिक प्रथाओं, सामाजिक-आर्थिक विकास और संसाधनों पर अधिकारों की मान्यता पर बल दिया. मौके पर सभी पंचायतों के मुखिया तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel