बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और ट्रेनों पर पथराव करना संगीन अपराध है. इंस्पेक्टर ने कहा कि हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि कुछ स्कूली बच्चे स्कूल आने-जाने के दौरान ट्रेनों पर पथराव करते हैं. यह कार्य किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और दोषियों को सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्व यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों पर पथराव करते हैं जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ती है और रेलकर्मियों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है. साथ ही रेलवे की संपत्ति को भी भारी नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य रेलवे अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं. बच्चों से अपील की गयी कि वे ऐसे अपराधों से दूर रहें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आये तो तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दें ताकि बड़ा हादसा और नुकसान रोका जा सके. इस दौरान बच्चों ने भी कुछ सवाल पूछे, जिसका उत्तर दिया गया़ मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुनीता खलखो, उज्ज्वल सिंह, सभी शिक्षक और आरपीएफ के कई जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

