लातेहार.सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार मे मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे प्रखंड क्षेत्र मे संचालित योजनाओ मे पूरी तरह पारदर्शिता बरतने की बात कही गयी. बैठक मे पंचायत वार विकास योजनाओ की मांग के आलोक मे सृजित मानव दिवस के विरुद्ध पंचायत सचिव और मुखिया ही सत्यापित करने का निर्णय लिया गया है. ऑफिसियल दस्तावेज ऑफिसियल सॉफ्टवेयर के माध्यम से सत्यापन के लिए भेजा जाना चाहिए. विकास योजना का सृजित मास्टर रोल कार्य स्थल या कार्य के लाभुक के पास रहना चाहिए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. क्योकि प्राय ऐसा देखा जाता रहा है कि मास्टर रोल कार्य स्थल या कार्य के लाभुक के पास नहीं रहता है. इसलिए इस निर्णय का कड़ाई से सभी लोगों को पालन करने की बात कही गयी. प्रखंड के कार्यरत मनरेगा कर्मियों को निर्देश दिया गया कि योजना स्थल पर कार्य का मूल्यांकन करने के बाद मजदूरों का सत्यापन कर ही सभी का मजदूरी भुगतान किया जाये. गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार नये मनरेगा मजदूरों के लिए नया गाइड लाइन जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि मनरेगा से तालाब या नहर की खुदाई की योजनाओ में हीट वेव को देखते हुए सुबह 6 से 11 बजे तथा अपराह्ण 3.30 से 6.30 तक कार्य लिया जाये. साथ ही योजना स्थल पर पेयजल व लू लगने पर उपचार की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. सभी रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया कि अबुआ आवास या प्रधानमंत्री आवास योजना मे लाभुक के परिवार के सदस्य की सहमति से मास्टर रोल सृजित कराने की बात कही गयी. इसके अलावा प्रखंड मे कार्यरत सभी कंंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देश दिया गया कि किसी भी योजना का सृजित मास्टर रोल एवं अन्य दस्तावेज संबंधित कर्मी को ही उपलब्ध कराना है. साथ ही मनरेगा मे कार्य करने के इच्छुक परिवार के जॉब कार्ड का पंजीकरण रोजगार सेवक के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज के आधार पर करने का निर्देश सभी कंम्प्यूटर ऑपरेटर को दिया गया. बैठक मे बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, बीपीओ रतन कुमारी समेत सभी पंचायत समिति सदस्य और मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है