बरवाडीह़ थाना क्षेत्र के खुरा पंचायत अंतर्गत बभंडीह देवरी नदी के पास मंगलवार रात चोरों ने चार पुलिस जवानों के घरों को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार पुलिस जवान मनोज कुमार सिंह की पत्नी संयोदा देवी पति की अनुपस्थिति में बच्चों और परिवार के साथ एक कमरे में सो रही थी. चोरों ने कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दूसरे कमरे से एक लाख रुपये से अधिक नकद, जेवरात व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. इसी तरह पास ही में रहनेवाले पुलिस जवान बसंत कुमार सिंह, कर्मचंद सिंह और विजय सिंह के घरों में भी चोरों ने वही तरीका अपनाया. वे सभी रात को खाना खाकर अपने कमरे में सो गये थे. चोरों ने उनके कमरों की कुंडी बंद कर दूसरे कमरों से नकद, जेवर और कीमती सामान की चोरी कर ली. सुबह जब लोग उठे तो चोरी का खुलासा हुआ. घटना की सूचना पाकर पूर्व मुखिया हुलास कुमार सिंह और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन तीन घंटे तक पुलिस के नहीं आने से लोगों में आक्रोश फैल गया. बाद में घर से कुछ दूरी पर कानोंदा नाला के पास अटैची, बक्सा, लैपटॉप और अन्य सामान फेंका हुआ मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

