13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी से युवक ने कहा, सर आगे मत जाइये आपकी जान को खतरा है, वापस लौटे

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी से युवक ने कहा, सर आगे मत जाइये आपकी जान को खतरा है, वापस लौटे

बरवाडीह़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा मामला सामने आया है. झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ मंडल–कुटकु डूब क्षेत्र के प्रभावित परिवारों से मिलने जा रहे थे. उनका काफिला जैसे ही मंडल से कुछ किलोमीटर पहले पहुंची, तभी एक युवक ने आगे बढ़कर काफिले को रोक दिया. मोटरसाइकिल पर सवार युवक ने पूर्व मंत्री से कहा सर आगे मत जाइये आपकी जान को खतरा है. युवक की यह बात सुनते ही पूरा काफिला सतर्क हो गया. काफिला वापस लौटने लगा. लेकिन इसी दौरान केएन त्रिपाठी के काफिला की एक गाड़ी रास्ते में खराब हो गयी. उसी समय छड़ लदा एक वाहन वहां से गुजर रहा था. पूर्व मंत्री के अनुरोध पर पिकअप वाहन के चालक ने तुरंत मदद की और अपनी गाड़ी पीछे मोड़कर सहायता की और पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को मोरवाई पुलिस कैंप पहुंचाया. इस बीच घटना की जानकारी लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली. उन्होंने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम को निर्देश दिया. एसडीपीओ ने तुरंत थाना प्रभारी अनुराग कुमार को पूरी स्थिति से अवगत कराया. थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए बिना देर किये पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच और पूरी मामले की जानकसारी ली. इसके बाद पुलिस सुरक्षा में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी और उनके समर्थकों को बरवाडीह थाना लाया गया. थाना पहुंचकर पूर्व मंत्री ने इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत दर्ज करायी. इस संबंध में एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel