लातेहार ़ आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के भुसुर पंचायत में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, जिप सदस्य विनोद उरांव, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, मुखिया सुरेंद्र भगत, जेएमएम मीडिया प्रभारी सुशील यादव व पंचायत समिति सदस्य पुनीत भुईयां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए महिलाओं और किशोरियों की काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लाभुकों ने अपने आवेदन जमा किये. मौके पर बीडीओ ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना है. शिविर को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के कर्मी सक्रिय रहे और लाभुकों की समस्याओं का त्वरित निपटारा करने पर जोर दिया गया. कर्मचारियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लाभुकों की आवश्यकताओं के अनुरूप मौके पर ही कई कार्यों का निष्पादन किया. ग्रामीणों ने कहा कि एक ही स्थान पर विभिन्न सरकारी सेवाएं मिलने से उन्हें काफी राहत मिली है. इससे न केवल समय और धन की बचत हुई, बल्कि योजनाओं को समझने और उनका लाभ लेने में भी आसानी हुई. मौके पर कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

