प्रतिनिधि, चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत अंतर्गत चटुआग गांव के डुमरखांड़ टोला निवासी विजेंद्र गंझू पिता मकुन गंझू का उपचार अब विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय दुबे के प्रयास से केंद्रीय मनोरोग संस्थान रांची में होगा. श्री दुबे की पहल पर विजेंद्र को रिनपास रांची भेज दिया गया है. बताते चले कि विजेंद्र पिछले करीब पांच वर्ष से मानसिक रोग से ग्रसित है. इसी विक्षिप्त ने गांव के राजेंद्र गंझू के सिर पर करीब एक सप्ताह पूर्व वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के लिए घायल राजेंद्र को रिम्स रेफर कर दिया गया था. मंगलवार की सुबह रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद से गांववालों में विजेंद्र को लेकर भय का माहौल था. उसकी बीमारी को लेकर उसके माता-पिता भी लाचार थे. इसकी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र साहू ने प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) विजय दुबे को दी थी. इसके बाद श्री दुबे ने केंद्रीय मनोरोग संस्थान में वार्ता कर इनके उपचार की व्यवस्था बनवायी है. श्री दुबे ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद उसे रिनपास भिजवा दिया गया है. विजेंद्र गंझू विक्षिप्त की तरह व्यवहार करता है. वहां उसे एडमिट कर लिया गया है. जल्द ही उसके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. विजेंद्र के इलाज के लिए रिनपास जाने के बाद गांववालों ने भी राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है