लातेहार ़ संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को डीआरडीए सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान की शपथ दिलायी गयी. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की उपस्थिति में संविधान के प्रस्तावना हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर शपथ लिया गया. इस अवसर पर उपायुक्त ने भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा के द्वारा संविधान के प्रारूप को अंगीकृत किया गया था. आज का दिन बहुत ही हर्ष एवं उल्लास का दिन है. प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है तथा इसके आदर्शों का पालन प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ अजय कुमार रजक समेत जिला स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

