सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बंद को देखते हुए एसडीएम बिपिन कुमार दुबे के निर्देश पर प्रखंड के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई. साथ ही कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. प्रशासनिक सतर्कता के कारण बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.आंदोलन तेज करने का निर्णय
पूर्व विधायक का मिला समर्थन
इस मामले को लेकर पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हरिकृष्ण सिंह भी महुआडांड़ पहुंचे और दुर्गा बाड़ी में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एसडीओ प्रशासनिक मर्यादा के खिलाफ काम कर रहे है. उन्होंने एसडीओ को किसी पार्टी का एजेंट के रूप में कार्य नहीं करने की नसीहत दी, साथ ही कहा कि हिंदू महासभा के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक के दौरान अभद्र व्यवहार किया, जो निंदनीय है. उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि जांच के बाद एसडीओ पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इसी क्रम में मायापुर पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह ने भी हिंदू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल से मुलाकात कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

