21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीएम पर कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन बंद का रहा व्यापक असर

प्रखंड में शुक्रवार को हिंदू महासभा के आह्वान पर एसडीएम बिपिन कुमार दुबे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन बंद का प्रखंड में व्यापक असर देखा गया

महुआडांड़. प्रखंड में शुक्रवार को हिंदू महासभा के आह्वान पर एसडीएम बिपिन कुमार दुबे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन बंद का प्रखंड में व्यापक असर देखा गया. शुक्रवार सुबह से ही सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखे. जबकि कई दुकानें खुली रहीं. बस स्टैंड से छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन सामान्य रूप से जारी रहा. जिससे आमजन को परिवहन की कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बंद को देखते हुए एसडीएम बिपिन कुमार दुबे के निर्देश पर प्रखंड के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई. साथ ही कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. प्रशासनिक सतर्कता के कारण बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

आंदोलन तेज करने का निर्णय

बंद के दौरान हिंदू महासभा की एक दुर्गा बाड़ी परिसर में आयोजित की गयी.जिसकी अध्यक्षता मनोज जायसवाल ने की. बैठक में सैकड़ों की संख्या में हिंदू समुदाय के लोग उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार को भी अनिश्चितकालीन बंद जारी रहेगा और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा.

पूर्व विधायक का मिला समर्थन

इस मामले को लेकर पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हरिकृष्ण सिंह भी महुआडांड़ पहुंचे और दुर्गा बाड़ी में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एसडीओ प्रशासनिक मर्यादा के खिलाफ काम कर रहे है. उन्होंने एसडीओ को किसी पार्टी का एजेंट के रूप में कार्य नहीं करने की नसीहत दी, साथ ही कहा कि हिंदू महासभा के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक के दौरान अभद्र व्यवहार किया, जो निंदनीय है. उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि जांच के बाद एसडीओ पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इसी क्रम में मायापुर पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह ने भी हिंदू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल से मुलाकात कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel