11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना ही मेला का लक्ष्य : नीलिमा

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

चंदवा. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि बीडीओ चंदन प्रसाद, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, युवा जिला उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विजय दुबे, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, रामयश पाठक, सीएचसी प्रभारी डॉ. नीलिमा कुमारी, झामुमो नेता अंकित कुमार, मनीष चांदो, सौरभ श्रीवास्तव व अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की. सीएचसी प्रभारी डॉ नीलिमा ने बताया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक ही स्थान पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना ही मेला का लक्ष्य है. उन्होंंने विभाग द्वारा कैंसर, यक्ष्मा, कुष्ठ जैसे अन्य रोगों के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों की भी विस्तार से चर्चा की. इसका लाभ उठाने की अपील की. उपप्रमुख श्री मिश्रा, स्वास्थ्य प्रतिनिधि श्री दुबे के अलावे मनोज चौधरी, असगर खान, सौरभ श्रीवास्तव समेत अन्य ने भी स्वास्थ्य मेला को बेहतर कदम बताया. जनहित को देखते हुए यहां स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने की जरूरत पर बल दिया. मेला के दौरान दंत रोग, परिवार नियोजन, कुष्ठ रोग, मलेरिया, फाइलेरिया, अर्श रोग, कुपोषण, टीवी, टीकाकरण, आयुष विभाग, दिग्यांगता, मुख्यमंत्री सहायता विभाग समेत अन्य रोगों को लेकर स्टॉल बनाये गये थे. खबर लिखे जाने तक 642 मरीजों की स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श व निःशुल्क दवा का लाभ दिया गया था. मौके पर डॉ मनोज कुमार, डॉ तरूण जोश लकड़ा, डॉ. प्रकाश बड़ाईक, डॉ कंचन बाड़ा, डॉ अमृत मिश्रा, डॉ बिरेंद्र कुमार, डॉ राजेंद्र दुबे, डा अकबर, डॉ सुनीता, बीपीएम अमित कुमार, अब्दुल मनान, देवकांत तिवारी, अर्पणा कुजूर, देवाशीष पंडा, प्रवीण कुमार भोला, सुमित कुमार, रमेश राम, बीरबल भगत, मो. हसीब समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel