चंदवा. रविदास समाज की पहल पर सोमवार को स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में धूमधाम से बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक बिगन राम कर रहे थे. संचालन सत्येंद्र राम ने किया. सबसे पहले समाज के लोगों ने डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. लोगों ने कहा कि देश हमेशा बाबा साहेब का ऋणी रहेगा. उनके समाज सुधार कार्यक्रम हमेशा याद किये जायेंगे. लोगाें ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर कुलेश्वर राम, विजय कुमार, गंगाधर भगत, सेवानिवृत शिक्षक रामप्रवेश राम, फौदार राम, सत्येंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, रविशंकर जाटव, किरण देवी, कृति कुमारी, अमृत कुमार रवि, विनोद राम, विजय कुमार, संजय पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे. उधर स्थानीय जय हिंद पुस्तकालय में भी बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन के लोगों ने मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन भोग्ता ने की. प्रमोद साहू ने कहा कि डॉ भीमराव भारत के महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री व राजनीतिक थे. समाज में सामानता को लेकर उन्होंने आजीवन संघर्ष किया. मो अलाउद्दीन उर्फ पप्पू ने भी अंचल सचिव अनिल साहू, धनेश्वर तुरी, सुरेश बासपति, राजेंद्र तुरी, हरिशचंद्र गंझू, रामकिशोर उरांव, मोनू शम्स ने भी बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने का संकल्प जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है