21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर का उद्देश्य नियमों की जानकारी साझा करना व विवादों का खत्म करना है : सीओ

शिविर का उद्देश्य नियमों की जानकारी साझा करना व विवादों का खत्म करना है : सीओ

चंदवा़ एनएच-75 में कुड़ू से उदयपुरा तक एनएच फोरलेन सड़क निर्माण से प्रभावित हो रहे रैयतों को मुआवजा भुगतान के लिए राजस्व कागजात जमा करने को लेकर बुधवार को दूसरे दिन अंचल कार्यालय परिसर में शिविर लगाया गया. उक्त शिविर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लातेहार के निर्देश पर लगाया गया था. इसमें सीओ सुमित कुमार झा, फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के विनय पांडेय, जिला भू-अर्जन अमीन साबिर अंसारी, लिपिक कृष्णकांत राय के अलावे टूढ़ामू, रूद, लटदाग, नवाड़ी, सासंग, एटे व सिकनी गांव के प्रभावित होनेवाले रैयत मौजूद थे. सभी रैयतों ने अपनी समस्या रखी. कहा कि हम सभी क्षेत्र के विकास के पक्षधर हैं, एनएच फोरलेन सड़क निर्माण में जमीन देने को भी तैयार हैं, पर हमारी समस्याओं को नजर अंदाज किया जा रहा है. प्रभावित रैयत समिति के माध्यम से अंचल व भू-अर्जन कार्यालय को हमने आवेदन सौंपा है. इसपर कोई समाधान नहीं निकला. कई रैयतों की भूमि अनाबाद बिहार सरकार में चली गयी है. कई जमीन भी पुराने रैयत के नाम उठ गया है. नोटिस भी उन्हीं को आया है. उक्त समस्या सुनने के बाद सीओ श्री झा ने कहा कि शिविर का उद्देश्य नियमों की जानकारी साझा करने व विवादों का निबटारा करना है. अंचल का प्रयास है कि अधिक से अधिक रैयतों की समस्या दूर हो, उन्हें मुआवजा मिले. सीओ ने फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी से प्रभावित हो रहे क्षेत्र के प्रत्येक गांव में नोटिस चिपकाकर मुआवजा नियमावली की जानकारी साझा करने की बात कही. कंपनी के विनय पांडेय ने रैयतों को बताया कि प्रभावित हो रहे रैयतों की भूमि दर बढ़ाने की मांग पूरी हो गयी है. बढ़े हुए मुआवजा दर का लाभ प्रभावित रैयतों को मिलेगा. शिविर में कई रैयतों ने अपने कागजात जमा किये. कई लोगों ने अगले शिविर में कागजात जमा करने की बात कही. मौके पर राजस्व कर्मचारी मुनेश्वर गंझू, गुलाम साबिर, प्रेम एक्का, जनेश्वर राम समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel