बालूमाथ़ गुरुवार को टाना भगत समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल अंचलाधिकारी बालेश्वर राम से मिला. इस दौरान टाना भगतों ने सीओ को अपनी जमीन संबंधित समस्याओं से अवगत कराया. लोगों ने कहा कि टाना भगतों ने देश की आजादी में बहुमूल्य योगदान दिया, बावजूद हमें हमारा हक नहीं मिल पा रहा है. उत्तराधिकारी के आधार पर भूमि नामांतरण प्रक्रिया अब भी लटकी पड़ी है. अंचल अधिकारी ने उनकी बातों को सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी भूमि को सीएस टू आरएस किया जायेगा. इसके अलावा अंचलाधिकारी ने टाना भगतों से सरकार द्वारा संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. मौके पर बालेश्वर टाना भगत, विक्रम टाना भगत, उमेश टाना भगत, कार्तिक टाना भगत समेत अन्य लोग मौजूद थे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आज से
मनिका. प्रखंड में 21 नवंबर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुश्रू होगा. उक्त कार्यक्रम आगामी 10 दिसंबर तक चलेगा. इसमें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ देने के लिए लोगों से आवेदन लिये जायेंगे. प्रखंड में 21 नवंबर को दुंदु पंचायत में शिविर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत होगी. जबकि 22 को मटलोंग, 24 को जुंगूर, 25 को बड़काडीह, 27 को बंदुआ, 28 को बरवैया, 29 को डोकी, एक दिसंबर को जान्हो, तीन दिसंबर को कोपे, चार को मनिका, पांच को नामुदाग, छह को पल्हेया, आठ को रांकीकला, नौ को सिंजो और 10 दिसंबर को बिशुनबांध पंचयात में उक्त शिविर का आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

