लातेहार. लातेहार समेत आसपास के इलाके में गुरुवार की दोपहर तेज आंधी और बरिश से जनजीवन प्रभावित हो गया. जिला समेत कई प्रखंडों मे तेज हवा से कई पेड़ उखड़ गये. वहीं कई लोगों के घरों के छप्पर भी उड़ गये. बारिश के कारण जिला मुख्यालय की सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा. बारिश के कारण लगभग दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश से आम और सब्जियों की फसलों को नुकसान हुआ है. बारिश के कारण जिले के बेतला नेशनल पार्क रोड के कुटमू मोड़ पर लगनेवाला साप्ताहिक बाजार नहीं लग सका. वहीं गारू एवं आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. यहां आधे घंटे तक ओलावृष्टि से जनजीवन पर असर पड़ा. जोरदार बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. ग्रामीण तुलसी प्रजापति, नारायण सिंह व हरि उरांव आदि ने बताया कि बारिश एवं ओलावृष्टि होने से महुआ पूरी नष्ट हो गया. इससे गरीबों को भारी नुकसान पहुंचा है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है