हेरहंज़. ई-समवाय 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने मंगलवार को थाना परिसर में अपने 19वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया. समारोह में जवानों और स्थानीय नागरिकों के बीच सौहार्द व सहयोग को बढ़ाने के लिए सामूहिक भोज और मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत समवाय प्रभारी निरीक्षक पार्थ घोष ने की और एसएसबी के गौरवशाली इतिहास व 35वीं वाहिनी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि एसएसबी केवल सीमाओं की सुरक्षा नहीं करता, बल्कि आपदा प्रबंधन, सामाजिक समरसता और ग्रामीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी दिवाकर दूबे और बीडीओ अमित कुमार ने सभी अधिकारी और जवानों को शुभकामना दी और क्षेत्र में एसएसबी द्वारा किये जा रहे जनहित कार्यों की सराहना की. सहायक उपनिरीक्षक उमेद सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. मौके पर मुखिया प्रीति कुजूर, बैंककर्मी, ग्रामीण, खिलाड़ी और एसएसबी के जवान उपस्थित थे़ इस दौरान सभी ने सामूहिक भोज में भाग लिया. बालूमाथ में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मातम
बालूमाथ़ बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ पर दामोदर नदी के समीप मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान संजय लोहार (38 वर्ष), पिता सुबोध लोहार, निवासी आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार संजय लोहार मैक्लुस्कीगंज स्थित बुधबाजार के पास अपने ससुराल में रहता था और वहीं दैनिक मजदूरी करता था. मंगलवार को वह दामोदर नदी के समीप मजदूरी कार्य पर आया था. दोपहर में खाना खाने के लिए बाइक से ससुराल लौटते वक्त उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल संजय को ग्रामीणों की मदद से तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां रो-रोकर उनका बुरा हाल था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

