21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल से अनुशासन व नेतृत्व क्षमता की सीख मिलती है

जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर पारंपरिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया.

लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर पारंपरिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव नरेंद्र कुमार पांडेय, अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी, जिला पर्यावरण संरक्षक धर्मेंद्र जायसवाल व धीरेंद्र शुक्ला ने संयुक्त रूप से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया. मौकेला… पर विद्यालय के सचिव श्री पांडेय ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. यह विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं संघर्षशीलता का विकास करता है. जिला स्टेडियम परिसर में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें बोरा दौड़, मेंढक दौड़, स्पून एंड मार्बल रेस, कबड्डी व सुई धागा प्रतियोगिताएं शामिल थीं. मेंढक दौड़ शिशु वर्ग में रूपेश सिंह प्रथम, आयुष प्रजापति द्वितीय एवं प्रिंस गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कबड्डी बाल वर्ग प्रतियोगिता में वर्षा रानी प्रथम, आराध्या द्वितीय एवं सोनाक्षी तृतीय स्थान पर रहे. बोरा दौड़ प्रतियोगिता में किशोर वर्ग से अर्पणा कुमारी प्रथम, पल्लवी कुमारी द्वितीय एवं कोमल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वही सुई धागा किशोर वर्ग प्रतियोगिता में नीति गुप्ता प्रथम, निधि कुमारी द्वितीय एवं रागिनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा शिशु वाटिका से अरुण के भैया बहनों ने जलेबी दौड़, उदय में बिस्किट दौड़, तथा प्रभात में चम्मच और कांचा दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिताओं में सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों एवं विद्यालय के आचार्यों ने प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित कियाग़. मौके पर सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel