11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की समस्या का समाधान कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है: विधायक

गर पंचायत कार्यालय परिसर में शुक्रवार को विधायक प्रकाश राम के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया.

विधायक प्रकाश राम के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया

लातेहार. नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शुक्रवार को विधायक प्रकाश राम के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याओं को विधायक एवं नगर प्रशासक के समक्ष रखा. लोगों ने होल्डिंग टैक्स, नाली की समस्या, पेयजल, आवास, सड़क, जल निकासी, दुकान किराया, स्ट्रीट लाइट सहित कई ज्वलंत मुद्दों को विस्तार से रखा. जनता दरबार के दौरान नगर प्रशासक ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और जिन मामलों का तत्काल समाधान संभव था, उन पर मौके पर ही जवाब दिया गया. जबकि जिन समस्याओं का समाधान तुरंत नहीं हो सका, उन्हें संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया गया. विधायक श्री राम ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी समस्याओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें और कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाये. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को निर्भीक होकर सामने रखें ताकि उनका समाधान किया जा सके. मौके पर नरेश पाठक, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल सिंह व अमरजीत सिंह, विशाल चंद्र साहु, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, सौरव कुमार साह, आनंद सिंह, उतम प्रसाद, विनोद उरांव, देवेंद्र राम, राकेंश कुमार, अशोक प्रसाद, दिलीप कुमार, निवर्तमान वार्ड पार्षद संयुक्ता कुंवर, जितेंद्र पाठक, प्रमिला देवी, बेबी देवी समेत काफी संख्या में शहर के लोग उपस्थित थे. इसके पूर्व नागरिक सुविधा एवं शहरी परिवहन मद की कुल 20 एवं 15वें वित्त के एक योजना का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel