लातेहार ़ शहर के रेलवे स्टेशन रोड में अवस्थित पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर भवन में बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण की तैयारी को लेकर एक दिवसीय अन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ. इसका उद्घाटन उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी व उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपायुक्त ने सभी लोगों को सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया, उसके महत्व और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण शासन को जवाबदेह और पारदर्शी बनाने का एक सशक्त माध्यम है. जिससे विकास योजनाओं का सही क्रियान्वयन और लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित होती है. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आती है और जनता की भागीदारी सुनिश्चित होती है. इसके अलावा जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त व प्रभारी पदाधिकारी सहायक निदेशक ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया, इसके उद्देश्यों, पारदर्शिता एवं इसकी महत्ता की जानकारी दी. कार्यक्रम में सामाजिक अंकेक्षण के विभिन्न पहलुओं जैसे अंकेक्षण की तकनीक, दस्तावेजीकरण, शिकायत निवारण, समुदाय की भागीदारी आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही आगामी सामाजिक अंकेक्षण की रणनीति, टीम गठन, क्षेत्रीय सर्वेक्षण और रिपोर्टिंग के बारे में भी दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, प्रभारी पदाधिकारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग मेरी मड़की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, बुद्धेश्वर उरांव, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

