10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशन योजना के लाभुकों के लिए सामाजिक अंकेक्षण 30 से

पेंशन योजना के लाभुकों के लिए सामाजिक अंकेक्षण 30 से

चंदवा़ केंद्र द्वारा प्रायोजित सभी तरह के पेंशन योजना के लाभुकों के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर सभी 17 पंचायत में 30 अगस्त से दो सितंबर तक पंचायतवार विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी बीडीओ चंदन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना (वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारी) लाभुकों का वेरिफिकेशन किया जाना है. इसके लिये 30 अगस्त को बनहरदी, बोदा, कामता, लाधुप, माल्हन व सेरक पंचायत सचिवालय में शिविर लगेगा. एक सितंबर को अलौदिया, बरवाटोली, चकला, चंदवा पूर्वी, पश्चिमी, चेटर, डुमारो, हुटाप, जमीरा व सासंग पंचायत तथा दो सितंबर को बारी पंचायत सचिवालय में शिविर लगेगा. इसमें ऑडिट टीम के सदस्य मौजूद रहेंगे. बताया कि इसमें कुल 4341 लाभुकों का सत्यापन किया जाना है. शिविर में लाभुकों से आधार कार्ड, पहचान पत्र व बैंक पासबुक की प्रति साथ लाने की अपील की गयी है. शिविर को लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधि व कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है, ताकि इसका लाभ लाभुकों को ससमय मिल सके. इधर, अलौदिया पंचायत अंतर्गत सरोज नगर, टुढ़ामू व शिवाटोली के लाभुकों ने अपनी व्यथा जाहिर की है. कहा कि अलौदिया पंचायत सचिवालय जाने के लिए रेलवे क्राॅसिंग पार कर करीब तीन किमी की दूरी तय कर जाना पड़ेगा. यह क्राॅसिंग अक्सर जाम रहता है. ऐसे में वृद्धों व दिव्यांगों के लिये उचित नहीं होगा. इसलिए शिविर को एक दिन सरोजनगर स्थित पंचायत सचिवालय में भी लगाने की मांग प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel