लातेहार ़ जिले में गुरुवार को भैया दूज का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया. बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर घर-घर में पूजा-अर्चना और मिठाइयों का वितरण हुआ. शहर में जुबली चौक, बानपुर, बिजली कॉलोनी, चट्टी मुहल्ला, थाना चौक, धर्मपुर, रेलवे स्टेशन, करकट व किनामाड़ मुहल्ला के अलावा कई मंदिरों में पुरोहितों ने पूजा-अर्चना करायी. बहनों को सामूहिक रूप से पारंपरिक गीत गाते हुए गोधन कूटते देखा गया. बहनों ने भाइयों की बालाओं को दूर भगाया. भैया दूज पर्व को लेकर सुबह से ही जिला मुख्यालय के बाजारों में रौनक देखी गयी. मिठाइयों की दुकानों, फूलों और पूजा सामग्री के स्टालों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बहनों ने भाइयों को तिलक लगाने के बाद उनकी आरती उतारी और उन्हें उपहार स्वरूप मिठाई, कपड़े व अन्य वस्तुएं भेंट की. बदले में भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर स्नेह जताया. जिला मुख्यालय के विभिन्न इलाकों में सामाजिक संस्थाओं ने भी भाई-बहन के इस पवित्र बंधन को मनाने के लिए छोटे कार्यक्रम आयोजित किये. बच्चों में भी पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिला. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पर्व मनाया गया. शहरी इलाकों में भी परंपरागत ढंग से पर्व मनाया गया. भैया दूज का यह पर्व भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक माना जाता है जो दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

