18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाइयों की लंबी उम्र की कामना को लेकर बहनों ने की पूजा

भाइयों की लंबी उम्र की कामना को लेकर बहनों ने की पूजा

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को भैया दूज एवं गोधन पूजा पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की स्वस्थ एवं लंबी उम्र की कामना करते हुए उपवास रखा और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. गोधन पर्व के तहत बहनों ने अपने घरों के सामने सामूहिक रूप से दुश्मनों की प्रतीकात्मक आकृतियां बनाकर उन्हें कूटा. इस परंपरा के माध्यम से उन्होंने अपने भाइयों की सभी बुराइयों, संकटों और बाधाओं को दूर करने की कामना की. कई बहनों ने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने भाइयों की हर बला अपने ऊपर ले ताकि उनके भाई सुखी, निरोग और दीर्घायु रहें. पूजा के बाद बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी, मिठाई खिलायी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. पूरे क्षेत्र में भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का भावपूर्ण माहौल रहा. प्रखंड मुख्यालय, आदर्श नगर, बाजार, रेलवे कॉलोनी सहित कई स्थानों पर सामूहिक गोधन पूजा का आयोजन किया गया. फल और पूजन सामग्री वितरण करने का निर्णय

लातेहार. सार्वजनिक छठ पूजा समिति बाइपास चौक की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से समिति राजमोहन प्रसाद को अध्यक्ष बनाया गया. जबकि संजय प्रसाद को उपाध्यक्ष और संजय दास को कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में समिति द्वारा इस वर्ष भी छठ व्रतियों के बीच फल तथा अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए तन-मन व धन से सहयोग करने की अपील लोगों से की गयी. मौके पर अविनाश कुमार, चंदन कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, संतोष प्रसाद, निरंजन प्रसाद गुप्ता, पप्पू गुप्ता, राजू शौंडिक, यमुना पसाद, शिवरत्न साहू, अरविंद कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel