25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला-खरसावां ने गिरिडीह को छह विकेट से हराया

जिला खेल स्टेडियम लातेहार मे झारखड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 आयु वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता तसवीर-8 लेट-5 परिचय करते अतिथि प्रतिनिधि, लातेहार जिला खेल स्टेडियम लातेहार मे झारखड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 आयु वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार तथा संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर डीटीओ श्री कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल मे भी रोजगार की असीम संभावनाए है. खेल को खेल भावना से खेलते हुए खिलाडी अपने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तर तक अपनी जगह बनाये. उन्होंने कहा कि आइपीएल में राज्य के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लातेहार जिला मे क्रिकेट संघ बेहतर कार्य कर रही है. जिला मे लगातार क्रिकेट की गतिविधियां संचालित हो रही है, जिससे यहां स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को पहले की अपेक्षा अब ज्यादा मैच खेलने को मिल रहा है. ज्यादा मैच मिलने से खिलाड़ियों को मैच खेलने का ज्यादा अनुभव होगा तथा खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. मौके पर उद्घाटन मैच सरायकेला-खरसांवा और गिरीडीह के बीच खेला गया. गिरिडीह ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाया. जिसमे उत्सव साहू ने 51 तथा दिवित ने 35 रनों का योगदान दिया. खरसावां की ओर से आदित्य कुमार सिंह चार तथा शुभम कुमार ने तीन विकेट लिये. लक्ष्य की पीछा करने उतरी खरसावां ने 30 वे ओवर मे 4 विकेट खोकर 188 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जिसमे आदर्श कुमार ने नाबाद 114 तथा प्रिंस कुमार नाबाद 53 रनो का योगदान दिया. गिरिडीह की ओर से आशुतोष तथा सम्राट ने एक एक विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच खरसावां के आदर्श कुमार को मैच दिया गया. मैच के अंपायर जीतेन्द्र कुमार तथा सुभाष कर्मकार थे जबकि स्कोरिंग जुल्फेकार नैन अहमद ने किया. मौके पर संघ के वरीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, सचिव अमलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार, देवेंद्र राम, पवन कुमार व मैच रेफरी एसबी चौबे समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel