10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मच्छरदानी का प्रयोग व साफ-सफाई के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करेंगी सहिया

मच्छरदानी का प्रयोग व साफ-सफाई के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करेंगी सहिया

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर के सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों और सहियाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने की. इस दौरान मलेरिया, फाइलेरिया और डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गयी. ब्लड सैंपल जांच और जागरूकता पर जोर : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने कहा कि मलेरिया और फाइलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए मच्छरदानी का नियमित प्रयोग अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है, जिसकी पहचान तत्काल नहीं हो पाती. जब तक इसके लक्षण स्पष्ट होते हैं, तब तक काफी देर हो चुकी होती है. इसलिए संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच समय पर कराना बेहद जरूरी है. उन्होंने सहियाओं को निर्देश दिया कि वे गांव-टोले के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को घर के आसपास जलजमाव न होने देने और स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित करें. अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी हैं सहिया : डॉ अशोक कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने में सहियाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. वे जागरूकता अभियान की मुख्य कड़ी हैं. प्रशिक्षण में निर्देश दिया गया कि यदि किसी व्यक्ति में इन बीमारियों के लक्षण दिखायी दें, तो उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने की व्यवस्था करें. मौके पर अमरेंद्र कुमार, पंकज पांडेय, अनिल कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और सहियायें मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel