9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुजी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

गुरुजी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

बालूमाथ/बारियातू़ दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती रविवार को बालूमाथ और बारियातू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालयों में धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताये संघर्ष के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया. गरीबों की सेवा ही गुरु जी को सच्ची श्रद्धांजलि : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू के नेतृत्व में जयंती समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान कड़ाके की ठंड को देखते हुए दर्जनों गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर श्री गंझू ने कहा कि शिबू सोरेन ने अलग झारखंड राज्य के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायी थी. उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के हक की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया. झारखंड के प्रेरणा स्रोत हैं दिशोम गुरु : उधर, बारियातू प्रखंड कार्यालय में भी जयंती समारोह की धूम रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू ने की. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार और संदेश आज भी करोड़ों झारखंडियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार गुरु जी के पदचिह्नों और आदर्शों पर चलकर विकास की नयी इबारत लिख रही है. मौके पर मौजूद लोग : बालूमाथ में आयोजित कार्यक्रम में कपिलदेव उरांव, बीस सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव, बनारस उरांव, शिबू उरांव, बिफा उरांव, संतोष गुप्ता, मनोज यादव, संदीप साव, साबिर अंसारी, राजीव गंझू, प्रकाश राम, राजेश कुमार, संतोष उरांव, संदीप गुप्ता, सिकंदर उरांव, अमन गुप्ता, जीतराम गंझू, देवंती देवी, अंजली देवी व ललिता देवी उपस्थित थीं. वहीं, बारियातू में बिरेंद्र पासवान, भुनेश्वर यादव, बिनय उरांव, उषा देवी, जगदीश गंझू व उमेश यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel