चंदवा. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चंदवा इकाई की बैठक रविवार को होटल मयूर में हुई. इसकी अध्यक्षता शिक्षक प्रभुदयाल ने की, संचालन लव गोप ने किया. बैठक में निजी स्कूलों को लेकर विचार-विमर्श किये गये. कई मुद्दों पर चर्चा हुई. यहां सर्वसम्मति से चंदवा एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया. नयी कमेटी में अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ पप्पू सिंह, उपाध्यक्ष प्रभुदयाल, कोषाध्यक्ष दिलीप मुंडा, उप कोषाध्यक्ष सिंकी कुमारी, मीडिया प्रभारी अमरेश गुप्ता, उप मीडिया प्रभारी राहुल मिश्रा चुने गये. संचालन समिति में विनोद कुमार, धनंजय कुमार व नमेश कुमार को शामिल किया गया. बैठक में सुनील कुमार, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, प्रदीप ठाकुर, धनंजय प्रजापति समेत 17 निजी स्कूलों के संचालक व शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है