8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरवार-भोग्ता समाज विकास संघ की तीन पंचायत में कमेटी का पुनर्गठन, शिक्षा पर जोर

खरवार-भोग्ता समाज विकास संघ की तीन पंचायत में कमेटी का पुनर्गठन, शिक्षा पर जोर

चंदवा़ खरवार-भोग्ता समाज विकास संघ की पहल पर प्रखंड के सभी पंचायत में सामाजिक व सांस्कृतिक मजबूत को लेकर पंचायत कमेटी का पुनर्गठन जारी है. सोमवार और मंगलवार को प्रखंड के हुटाप, लाधुप व बोदा पंचायत में संघ की पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान समाज में एकजुटता, शिक्षा को बढ़ाने व समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर बल दिया गया. हुटाप पंचायत की कमेटी में सर्वसम्मति से जीतन गंझू अध्यक्ष, बालदेव गंझू सचिव, जगदेव गंझू व बबिता देवी उपाध्यक्ष, नंदलाल सिंह भोग्ता कोषाध्यक्ष, सोहराई गंझू व रूपंती देवी सह सचिव बनाये गये. इसके अलावे नारायण गंझू, जतरू गंझू, सनियरो देवी व भोला गंझू को सदस्य के रूप में चयनित किया गया. लाधुप पंचायत में प्रखंड उपाध्यक्ष बालेश्वर गंझू, राजेश गंझू व प्रखंड सह सचिव फुलचंद गंझू की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. सर्वसम्मति से प्रमोद गंझू अध्यक्ष, महेंद्र गंझू सचिव, अजय गंझू व मालती देवी उपाध्यक्ष, अंजू देवी सह सचिव, सुकरा गंझू कोषाध्यक्ष बनाया गया. रामरतन गंझू, मनिया देवी, प्रीतम गंझू, सुशांति देवी, कबिता देवी, जतरू गंझू, सुशीला देवी व राजमोहन गंझू सदस्य बनाये गये. उधर, बोदा पंचायत में सुधीर गंझू अध्यक्ष, मंगेशर गंझू सचिव, शर्मा गंझू कोषाध्यक्ष, कमल गंझू व बबिता देवी उपाध्यक्ष, सुनीता देवी व चमन गंझू सह सचिव बनाये गये. जंगाली देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, अनिल गंझू व बुधनी देवी सदस्य के रूप में चयनित हुए. सभी स्थान पर चयन प्रक्रिया के दौरान प्रखंड अध्यक्ष रामवचनदेव गंझू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश गंझू, प्रखंड उपाध्यक्ष बालेश्वर गंझू, प्रखंड सदस्य बालदेव गंझू, पंचायत अध्यक्ष चकला जगमोहन गंझू, मीडिया प्रभारी दिलीप गंझू, सुनील गंझू, छोटेलाल गंझू, चंदर गंझू, बीडीओ गंझू, हुलाश गंझू, चरकु पाहन, रूपेश गंझू समेत समाज के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel