बेतला. बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के सरईडीह-पोखरी क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में रामभक्त ताशे और ढोल नगड़े की धूनों पर थिरकते रहे. वहीं जय श्रीराम..जय हनुमान..के जयघोष से माहौल गुंजायमान रहा. महावीरी झंडे के साथ सैकड़ों रामभक्तों ने गांवों के सभी मुहल्लों में भ्रमण किया. रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा की शुरुआत सरईडीह के शिव शक्ति मंदिर परिसर से हुई. बेतला क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महावीरी झंडा की पूजा-अर्चना की गयी. देर शाम झंडों का मिलान हुआ. विभिन्न अखाड़ों के युवाओं ने चौक-चौराहों पर लाठी और तलवार खेल का प्रदर्शन किया. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. संवेदनशील इलाका पोखरी में सुरक्षा की खास व्यवस्था की गयी थी. ज्ञात हो कि बरवाडीह प्रखंड में रामनवमी का जुलूस दो दिन निकाला जाता है, इनमें बेतला-पोखरी इलाके में दशमी का जुलूस निकाला जाता है. रामनवमी के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रखंड प्रशासन मुस्तैद रहा. बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार व थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार दल बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है