21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी हमें अपनी संस्कृति से जोड़ता है: डीसी

जिला मुख्यालय के थाना चौक स्थित श्री रामनवमी महासमिति की ओर से रविवार को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता शामिल हुए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लातेहार. जिला मुख्यालय के थाना चौक स्थित श्री रामनवमी महासमिति की ओर से रविवार को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता शामिल हुए. डीसी ने इस दौरान शहर के लोगों को रामनवमी की बधाई दी. कहा: श्रीराम की जीवनी से जुड़कर जीवन स्तर को अनुशासित और लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है. रामनवमी का पर्व हमें अपनी संस्कृति से जोड़ता है. विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि भगवान रामचंद्र जी के जीवन चरित्र को जीवन में उतारकर ही जिंदगी को सुखमय बनाया जा सकता है. महासमिति के मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि राम का जीवन अनुक्रणीय है. राम के जीवन चरित्र को आत्मसात करने की जरूरत है. रामनवमी में पारंपरिक हथियार का प्रदर्शन बुराई को समाप्त करने के लिए है. अपर समाहर्ता रामा रविदास ने कहा कि यह पर्व हमें आपसी भाईचारा को बढ़ाने का संदेश देता है. महासमिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादाओं के प्रतिरूप हैं. इनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतार कर ही जीवन की सार्थकता सिद्ध होगी. उन्होंने वर्तमान परिवेश में भगवान श्रीराम के जीवन से सीख लेने की बात कही. मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार, मुख्य पुजारी त्रिभुवन पांडेय, जगमनी टोप्पो, राजमणी प्रसाद, जय सिंह, पंकज सिंह, राजधानी प्रसाद यादव, राजू सिंह, राजीव रंजन पांडेय, अंकित पांडेय, कौशल पांडेय, गौरव दास, अमर विश्वकर्मा, राजू दास, अजय सिंह, उज्ज्वल पांडेय, अर्जुन पाठक, अश्विनी सिंह व सागर कुमार समेत काफी संख्या मे लोग मौजूद थे.

जय श्रीराम के नारे से गूंजा शहर: थाना चौक स्थित महासमिति के मुख्य अखाड़ा से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा मेन रोड होते हुए जुबली चौक, बानपुर, बाइपास चौक, धर्मपुर व चटनाही मुहल्ला से गुजरा. महासमिति की ओर से शहर में विशाल जुलूस निकला. इस दौरान लाउडस्पीकर व साउंड सिस्टम से श्रीराम और बजरंग बली के गीत बजते रहे. इस दौरान कई लोगों ने अपने तलवार और लाठी खेल का प्रदर्शन किया. भगवान राम, सीता व हनुमान की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान पूरा शहर जय श्रीराम के जयकारे से गूंजता रहा. शहर के कई स्थानों पर समाजसेवियों की ओर से स्टॉल लगाकर पानी, शरबत व चना का वितरण किया गया.

पुलिस रही मुस्तैद:

रामनवमी पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर रविवार को जिला मुख्यालय के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैद रही. शहर में निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े पुलिस बल के साथ गश्त लगाती रही. वही विधि व्यवस्था की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel