चंदवा. प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार की दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया. प्रखंड में गुरुवार की दोपहर बाद तेज गरज के साथ ओलावृष्टि और बारिश हुई. लगातार देर शाम तक बारिश होने से जनजीवन पर प्रभाव पड़ा. वहीं सड़क पर सन्नाटा पसर गया. वहीं बारिश के साथ ही बड़े इलाके में बिजली गुल हो गयी. वहीं चंदवा समेत आसपास की दुकानों में भी व्यवसाय पर असर पड़ा. लोग शाम होते ही घरों में दुबक गये. इधर, बारिश के बाद तापमान में भी अचानक गिरवट आ गयी. देर शाम तक बिजली नहीं आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है