12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय छठ घाट का निरीक्षण किया

जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय छठ घाट का निरीक्षण किया

बरवाडीह़ आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. घाटों की सफाई, लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि दीपक राज, ओमप्रकाश गुप्ता, समाजसेवी ओम प्रकाश मेहता ने गुरुवार को प्रखंड के स्थानीय छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की जानकारी ली. मौके पर मनोज प्रसाद ने कहा कि छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है. इस पावन अवसर पर स्वच्छता और श्रद्धा का भाव बनाये रखना हर नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने घाटों की सफाई और प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. ओम प्रकाश मेहता ने प्रशासन और स्थानीय समिति के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर तैयारी को अंतिम रूप देने की अपील की. पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता और सचिव मयंक विश्वकर्मा ने बताया कि समिति की पूरी टीम दिन-रात जुटी हुई है ताकि श्रद्धालुओं को सभी सुविधाओं की उपलब्धता मिल सके. मौके पर रिकी गुप्ता उर्फ हिमांशु, संजू श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel