लातेहार. जिले के लोगों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिले के लातेहार, बालुमाथ, बरवाडीह और महुआडांड़ थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा. लातेहार थाना में लातेहार और चंदवा थाना क्षेत्र के लोगो की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. वहीं बालूमाथ थाना में बालूमाथ, हेरहंज और बारियातू, बरवाडीह थाना में मनिका, छिपादोहर और बरवाडीह तथा महुआडांड़ थाना में नेतरहाट, गारू, बारेसाढ़ और महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है