लातेहार. शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में डॉ भीमराव आंबेडकर की 153वी जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समिति के अध्यक्ष सरयू प्रसाद सिंह, सचिव विवेक कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य राजबल्लभ शर्मा ने डॉ आंबेडकर की तसवीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया. विद्यालय के आचार्य धीरजन राम ने डॉ आंबेडकर की जीवनी की जानकारी दी. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को डॉ आंबेडकर के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान विद्यालय के अलग-अलग वर्ग के छात्र-छात्राओं की ओर से कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य श्री शर्मा ने कहा कि कर्मवीर व्यक्ति को कोई भी बाधा नहीं रोक सकता है.अपनी प्रतिभा के बल पर असमानता को समानता में बदला जा सकता है. अंत में वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है