महुआडांड. प्रखंड में चैत्र रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर सुबह से ही महावीर मंदिर, देवी मंडप एवं दुर्गाबाड़ी मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. नवमी के दिन झंडा पूजन के बाद बजरंग दल के नेतृत्व में बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस दुर्गाबाड़ी मंदिर परिसर से निकलकर शास्त्री चौक, बिरसा चौक, आदर्श नगर, रामपुर, दीपाटोली आदि मार्गों से गुजरा. रामनवमी के अवसर पर सुबह मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना एवं झंडा पूजन के बाद महावीरी झंडा के साथ गनसा, सिदरा, रामपुर, शिवनगर समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पारंपरिक हथियारों से लैस रामभक्त जुलूस लेकर महुआडांड़ स्थित शास्त्री चौक पहुंचे. यहां झंडों का मिलान हुआ. यहां अखाड़े में राम भक्तों ने हथियार व डंडों के साथ करतब दिखाये. हिंदू महासभा एवं बजरंग दल की ओर से विभिन्न गांवों से अखाड़ा में शामिल पूजा समितियों को सम्मानित किया गया. वहीं नेतरहाट, चटकपुर, ओरसा, हामी व चंपा समेत पूरे प्रखंड में कई जगहों पर झंडा मिलान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद:
लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर महुआडांड़ एसडीएम बिपिन कुमार दुबे, एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, बीडीओ संतोष बैठा एवं थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार, सीआरपीएफ, आईआरबी के जवान मुस्तैद रही. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक-चौराहों पर पुलिस प्रशासन की ओर से गश्त लगायी जाती रही. कार्यक्रम के आयोजन में हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, बजरंग दल के पलामू संभाग के सह संयोजक सूरज प्रसाद, विहिप के प्रदीप जायसवाल, भाजपा नेता संजय जायसवाल, नीतीश कुमार, अंकित जायसवाल, उज्जवल धनुष, राजा राम समेत बजरंग दल के सदस्य व दुर्गा वाहिनी की सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है