लातेहार. जिला मुख्यालय में सरना समिति की ओर से आगामी एक अप्रैल को प्रकृति पर्व सरहुल मनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सरहुल पर्व काे लेकर जिला मुख्यालय में सरना झंडा लगाया जायेगा. वहीं मुख्य कार्यक्रम आदिवासी वासाओड़ा में आयाेजित होगा. कार्यक्रम की शुरूआत सुबह बैगा पाहन की ओर से पूजा-अर्चना कर की जायेगी. इसके बाद आदिवासी वासाओड़ा में विभिन्न अखाड़ों के महिला-पुरूष मांदर की थाप पर नृत्य करेंगे. समिति के सचिव बिरसा मुंडा ने कहा कि सरहुल पर्व हमारी संस्कृति जुड़ी है. इसे पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है. लातेहार के सभी सरहुल समिति के लोग अपनी-अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके लिए समिति के लोगों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी है. जिप सदस्य विनोद उरांव ने बताया कि सरहुल पर्व की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी समितियों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद संयुक्त रूप से शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें सभी अखाड़े के लोग पारंपरिक परिधान और मांदर के साथ शामिल हाेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

