महुआडांड़. प्रखंड में रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शनिवार शाम डीएसपी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान सीओ सह बीडीओ संतोष बैठा भी मौजूद थे. फ्लैग मार्च थाना से शुरू हुआ, जो शास्त्री चौक, गांधी चौक, डीपाटोली, रामपुर व बिरसा चौक समेत कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान पुलिस बल ने लोगों से सद्भावना के साथ त्योहार मनाने की अपील की. डीएसपी ने कहा कि त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनायें. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. उन्होंने संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही है. फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी इंद्रदेव राजवार, पुलिस और आइआरबी के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है